अब 120 रुपये में 1 लीटर खरीदें  A2 गाय का दूध, कंपनी ने किया लॉन्च

13 Nov 2024

Bankatesh kumar

दिल्ली वालों को अब  A2 गाय का दूध पीने को मिलेगा.फार्मरी कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल कांच की बोतलों में A2 गाय का दूध लॉन्च किया है.

कंपनी ने किया लॉन्च

1 लीटर की बोतल की कीमत 120 रुपये है और यह अब नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध है.

120 रुपये है कीमत

कहा जा रहा है कि फार्मरी की इस कोशिश से हजारों दिल्ली वासियों को फायदा होगा. खास बात यह है A2 गाय का दूध बिना प्रोसेस किया हुआ है.

बिना प्रोसेस है दूध

बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, फार्मरी की संस्थापक कामाक्षी नागर ने कहा कि फार्मरी का A2 गाय का दूध बिना प्रोसेस किया हुआ है.

संस्थापक ने किया दावा

इसमें रसायन, कीटनाशक का उपयोग नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हम शुद्ध, खेत से ताजा दूध उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

बिल्कुल ताजा है दूध

दिल्ली एनसीआर में 7,000 से अधिक परिवार पहले से ही फार्मरी कंपनी का दूध खरीद रहे हैं.

कंपनी का दूध खरीद रहे हैं

कामाक्षी नागर ने कहा कि हम अपनी कांच की बोतलों के साथ उन्हें और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं.

कांच की बोतल में दूध

उन्होंने कहा कि यह दूध स्थानीय, देशी गायों जैसे साहीवाल, गिर, राठी और हरियाना से प्राप्त किया जाता है, जो अपने पोषण मूल्य और पाचन क्षमता के लिए जानी जाती हैं.

देसी गाय का है दूध

कामाक्षी नागर ने कहा कि यह रसायनों से मुक्त है और 1 लीटर की कांच की बोतल दूध को ताजा और शुद्ध रखने के लिए डिज़ाइन की गई है.

दूध में रहेगी शुद्धता