अब बिना बीज वाले टमाटर की करें खेती, होगा बंपर उत्पादन

13 Apr 2025

Bankatesh kumar

बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) किसानों की आमदनी बढ़ाने पर काम कर रहा है.इसके लिए किसानों को अच्छी किस्म की फसलों की ओर बढ़ावा दिया जा रहा है.

आमदनी

आमदनी

बीएयू फसलों के बीजों पर रिसर्च कर रहा है. किसानों को पुराने बीज छोड़कर नए बीज अपनाने की सलाह दी जा रही है.

नए बीज

इससे वे बदलते मौसम में आसानी से खेती कर सकें. बीएयू ने टमाटर की एक नई किस्म बनाई है.

नई किस्म

यह किस्म किसानों के लिए फायदेमंद होगी.इस टमाटर में बीज बहुत कम होंगे. इसका उत्पादन आम टमाटर से ज्यादा होगा.

इसका उत्पादन

बीएयू लगातार किसानों को नई और बेहतर फसल वैरायटी देने पर काम कर रहा है. पहले कम बीज वाला परवल लाया गया था.

परवल

अब बीज रहित टमाटर की नई किस्म तैयार की गई है. कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने बताया कि इस टमाटर वैरायटी का नाम सबौर कृषि विश्वविद्यालय के नाम पर रखा जाएगा.

कृषि विश्वविद्यालय 

इस टमाटर में बीज बहुत ही कम होंगे और अंदर गूदा ज़्यादा होगा. अभी जो टमाटर मिलते हैं, उनमें बीज काफी होते हैं.

टमाटर

कुलपति ने बताया कि यह टमाटर किसानों के लिए फायदेमंद होगा. क्योंकि इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी. इस टमाटर में गूदा ज़्यादा होगा, जिससे यह दूसरे टमाटरों की तुलना में थोड़ा कठोर रहेगा.

थोड़ा कठोर