18 Nov 2024
Bankatesh kumar
रिलायंस जियो ने किसानों की मदद करने के लिए एक बहुत ही शानदार डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस की मदद से किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच भी कर सकते हैं.
खास बात यह है कि जियो के इस 4 पोर्ट वाले डिवाइस की कीमत भी काफी कम है. किसान इसे महज 5000 रुपये में खरीद सकते हैं.
इस डिवाइस की मदद से किसान ये भी पता लगा सकते हैं, फसलों का कब और कितनी सिंचाई करें,ताकि पानी की बर्बादी भी न हो.
इस डिवाइस की मदद से किसान ये भी पता लगा सकते हैं, किस फसल के लिए कौन सी खाद का इस्तेमाल कितनी मात्रा में करें.
इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे किसान फसलों में लगने वाले रोग का पता लगा सकते हैं. साथ ही यह उपचार भी बता देगा.
इस डिवाइस में सोलर पैनल भी लगा हुआ है.इसके चलते बिजली की भी बचत होती है.
इसके साथ ही किसान इस डिवाइस से बारिश को भी माप सकते हैं.ज्यादा बारिश होने पर नोटिफिकेश भी मिल जाएगा.
यह डिवाइस फसलों के पत्तों की भी जांच करता है.इससे फसलों में लगने वाली बीमारियों का पता चल जाता है.
किसान इस डिवाइस का इस्तेमाल खेत में मिट्टी की जांच करने के साथ-साथ जल स्तर का भी पता लगा सकते हैं.