क्‍या NTPC Green IPO दिखाएगा दम, जानें ये 10 बातें

18 Nov 2024

Soma Roy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को खुलेगा. कंपनी का लक्ष्‍य आईपीओ से 10,000 करोड़ रुपये जुटाना है.

कब खुलेगा आईपीओ?

आईपीओ में 22 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को किया जाएगा. 

IPO डिटेल्‍स 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ का जीएमपी इस समय 1 रुपये है. इंवेस्‍टरगेन के अनुसार यह अपने प्राइस बैंड 108 रुपये से महज एक रुपये ज्‍यादा है.

कितना है GMP?

आईपीओ में एक लॉट में 138 शेयर है, जो 14,904 रुपये के बराबर है. एनआईआई कैटेगरी के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 है, जिसमें 1,932 शेयर होंगे.

कितने शेयरों की लगा सकते हैं बोली?

इसके अलावा दूसरी कैटेगरी के तहत 68 लॉट के लिए बोलियां लगा सकते हैं, जिसमें 9,384 शेयर हैं, जिनकी कीमत 10,13,472 रुपये है.

एक लॉट में हैं कितने शेयर? 

इस आईपीओ में मूल कंपनी यानी एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरधारकों को बढ़त डिस्‍काउंट मिलेगा, क्योंकि उनका करीब 10 फीसदी  कोटा होगा.

इन शेयरधारकों को फायदा 

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, एनटीपीसी की एक सहायक कंपनी है, जो भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड एनर्जी ऊर्जा कंपनी है.

देश की प्रमुख कंपनी 

इसकी क्षमता 76 गीगावॉट से अधिक है. यह भारत में टॉप 10 रिन्‍यूएबल एनर्जी लीडर्स में से एक है.

कितनी है कैपेसिटी?