ईरान से कितना तेल खरीदता था भारत, अब क्या है हालात?

01 Oct 2024

Shashank Srivastava

ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

क्या है मामला?

ईरान एक समय पर भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर देश रहा है. भारत बड़े स्तर पर तेल खरीदता था.

ईरान से होती थी अधिक खरीदारी

2018-19 तक ईरान, भारत के लिए कच्चे तेल का सबसे बड़ा सप्लायर था. तब इंपोर्ट 12.1 अरब डॉलर डॉलर पर पहुंच गया था. 

12.1 अरब डॉलर का इंपोर्ट

भारत ने 2018-19 में लगभग 23.5 मिलियन टन ईरानी कच्चे तेल का आयात किया था.

2018-19 में अच्छा था कारोबार

2019 के यूएस राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका ने ईरान पर कड़े फैसले लिए, जिसके उसके तेल एक्सपोर्ट पर गंभीर असर पड़ा. एक्सपोर्ट के मामले में ईरान 9वें स्थान से 71वें स्थान पर पहुंच गया.

2019 के बाद डगमगाई स्थिति

हालांकि भारत, फिलहाल रूस से कच्चा तेल का निर्यात कर रहा है लेकिन अमेरिका के प्रतिबंध के कारण भारत को बहुत ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है.

रूस से मिल रहा कच्चा तेल

यूक्रेन पर हमला करने के बाद भारत को भी कच्चा तेल पर मिलने वाली छूट 2023 के अंत तक सबसे कम 3-4 डॉलर प्रति बैरल हो गई थी.

फायदेमंद साबित नहीं हो रहा रूस