05 Feb 2025
Shashank Srivastava
Ola Electric ने भारतीय बाजार में दमदार मोटरसाइकिल Ola Roadster X को लॉन्च कर दिया है.
Ola की यह पहली मोटरसाइकिल है. इससे पहले कंपनी ने स्कूटर के कई वैरिएंट लॉन्च किए हैं. तीन अलग बैटरी पैक के साथ कंपनी ने दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं.
Roadster X और Roadster X Plus को लॉन्च किया है जिसके एंट्री लेवल मॉडल की कीमत 75,000 रुपये तय की गई है. इसमें 2.5kWh की बैटरी है.
इसके अलावा Roadster X के मिड स्पेक मॉडल की कीमत 84,999 रुपये है. इसमें 3.5kWh की बैटरी दी गई है.
वहीं, Roadster X के टॉप वैरिएंट की कीमत 95,999 रुपये तय की गई है. इस वैरिएंट में 4.5kWh की बैटरी है. कंपनी को दावा है कि सिंगल चार्ज में 252 किलोमीटर की रेंज देती है.
इससे इतर, कंपनी ने Roadster X+ को भी पेश किया है जो 4.5kwH और 9.1kWh बैटरी के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 1.05 लाख और 1.55 लाख रुपये है.
कंपनी ने दावा किया है कि प्लस मॉडल में पेश की गई मोटरसाइकिल का रेंज 252 किलोमीटर और 501 किलोमीटर है.
इसमें 4.3 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही Ola Roadster X में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं दी गई है.
ग्राहक, Ola Roadster X की आधिकारिक बुकिंग 999 रुपये में ऑफिशियल वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप से बुक कर सकता है. बाइक्स की डिलीवरी मार्च से शुरू हो सकती है.