दुनिया की 7 सबसे पुरानी करेंसी, जो आज भी प्रचलन में हैं

6 March 2025

Vinayak singh

हम जब भी कोई सामान खरीदते हैं, तो उसके लिए हमें पैसा देना पड़ता है. लेकिन करेंसी का इतिहास बहुत पुराना है. आज भी कई प्राचीन करेंसी प्रचलन में हैं.

करेंसी

आज हम आपको उन 7 करेंसी के बारे में बताएंगे, जो सदियों पुरानी होने के बावजूद आज भी चलन में हैं.

7 पुरानी करेंसी

ब्रिटिश पाउंड का इतिहास बहुत पुराना है. यह 8वीं सदी से प्रचलन में है. यह यूनाइटेड किंगडम और उसके 9 क्षेत्रों की आधिकारिक मुद्रा है.

ब्रिटिश पाउंड

सर्बियाई दिनार उन पुरानी करेंसी में शामिल है, जो आज भी चलन में है. इसे पहली बार 1214 में पेश किया गया था और यह अब भी प्रचलित है.

सर्बियाई दिनार

रूसी रूबल कई सदियों से चलन में है. इस दौरान रूस विभाजित भी हुआ, लेकिन यह करेंसी अब भी प्रचलन में बनी हुई है. रूसी रूबल 13वीं सदी से प्रचलन में है.

रूसी रूबल

यू.एस. डॉलर आज वैश्विक व्यापार में अहम भूमिका निभाता है. इसे 1785 में आधिकारिक रूप से अपनाया गया था.

यू.एस. डॉलर

कनाडाई डॉलर भी उन पुरानी करेंसी में शामिल है, जो आज भी प्रचलन में है. इसे 1871 में कनाडा में अपनाया गया था.

कनाडाई डॉलर

जापानी येन भी एक पुरानी करेंसी है. इसे 1871 से प्रचलन में लाया गया था. इसका आधार पारंपरिक जापानी सिक्कों पर आधारित था.

जापानी येन

स्विट्जरलैंड की आधिकारिक मुद्रा स्विस फ्रैंक को 1850 में अपनाया गया था. इससे पहले स्विट्जरलैंड में कई स्थानीय मुद्राओं का उपयोग किया जाता था.

स्विस फ्रैंक