डायनासोर से पुराना, खून नीला, क्या दूसरी दुनिया से आया ये जीव

6 March 2025

Satish Vishwakarma

धरती पर कुछ जीव ऐसे भी हैं जो लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों सालों से हैं. ये जीव समय के बड़े बदलावों, क्लाइमेट चेंज और कई महाविनाशों को झेलकर भी आज तक जीवित हैं. ऐसे में इन्हें "जीवित जीवाश्म" (Living Fossils) कहा जाता है.

Living Fossils

आज हम 8 ऐसे ही सबसे पुराने जीवों के बारे में बताएंगे. खासबात ये है कि इनमें से एक तो डायनासोर से भी पहले धरती पर आया था.

डायनासोर से भी है पुराना

समुद्र की गहराइयों में रहने वाला नॉटिलस एक खास जीव है, जिसे जीवित जीवाश्म कहा जाता है. इसकी खूबसूरत स्पाइरल खोल इसे अनोखा बनाती है . यह करीब 500 मिलियन साल पुराना है. 

नॉटिलस

सिलैकैंथ को वैज्ञानिकों ने 1938 में खोजा. इसकी पंखों की बनावट इसे अनोखा बनाती है क्योंकि ये शुरुआती जलीय जीव थे, जो जमीन पर चलने वाले जीवों के पूर्वज माने जाते हैं. यह करीब 400 मिलियन साल पुराना है. 

सिलैकैंथ 

हॉर्सशू क्रैब धरती पर डायनासोर के आने से भी पहले से मौजूद हैं. इनके खून का रंग नीला होता है क्योंकि इसमें कॉपर पाया जाता है. यह करीब 450 मिलियन साल पुराना है.

 हॉर्सशू क्रैब

जेलिफिश दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक है. इनमें न तो हड्डियां होती हैं, न ही दिमाग और न ही दिल, लेकिन फिर भी ये करोड़ों सालों से जीवित हैं.

 जेलिफिश 

ट्रायॉप्स, इसे जीवित जीवाश्म झींगा भी कहा जाता है. खास बात ये है कि पिछले 30 करोड़ सालों से लगभग वैसे ही बने हुए हैं. यह करीब 300 मिलियन साल पुराना है.

 ट्रायॉप्स  300 मिलियन साल पुराना

स्टर्जन मछलियां डायनासोर के जमाने से चली आ रही हैं. ये बड़ी ताजे पानी की मछलियां होती हैं और इनका नाम कैवियार  के लिए मशहूर है.

स्टर्जन

न्यूजीलैंड में पाए जाने वाले टुआटारा छिपकली जैसे दिखते हैं, लेकिन ये असल में एक अलग ही प्राचीन प्रजाति से आते हैं. इनकी खासियत ये भी है कि इनके सिर पर तीसरी तीसरी आंख होती है.

 टुआटारा