OMG...हर महीने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फिटनेस पर करते हैं इतना खर्च

09 March 2025

Pradyumn Thakur

बॉडी बनाने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. लोग इसपर पैसे भी सबसे अधिक खर्च कर रहे है.

बॉडी बनाने का ट्रेंड

ऐसे में आइए जानते है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने फिटनेस पर कितने पैसे खर्च करते है.

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज

दरअसल, फेमस सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर योगेश भतेजा ने हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.

फिटनेस ट्रेनर योगेश भतेजा

आपके बता दें कि योगेश भतेजा कई बड़े सेलिब्रिटीज को ट्रेन कर चुके है. इनमें सोनू सूद, तमन्ना भाटिया और कंगना रनौत शामिल है.

ये सेलिब्रिटीज हैं शामिल

योगेश भतेजा के मुताबिक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज द्वारा अपने फिटनेस पर मंथली तकरीबन 2-5 लाख रुपये खर्च किया जाता है.

इतना करते है खर्च

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये खर्च इस खर्च कि कोई सीमा नहीं है. कई महीने इससे भी अधिक खर्च हो जाते है.

इससे अधिक भी हो जाते है खर्च

आगे सवाल पुछा गया कि क्या फिट रहने के लिए इतने पैसे खर्च करना ठीक है या नहीं?

इतने पैसे खर्च करना ठीक है या नहीं?

इस सवाल के जवाब पर योगेश भतेजा ने कहा कि फिट रहने के लिए बहुत पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

पैसे खर्च करने की नहीं है जरूरत