OnePlus 13 के 8 दमदार फीचर्स, जो इसे बनाते हैं खास

17 March 2025

Tejaswita Upadhyay

OnePlus 13 भारत में eSIM सपोर्ट वाला पहला OnePlus फोन है. इसमें दो फिजिकल नैनो सिम स्लॉट और eSIM सपोर्ट मिलता है. हालांकि, अगर eSIM एक्टिवेट किया जाता है, तो सेकेंडरी फिजिकल सिम अपने आप डिसेबल हो जाएगी.

eSIM सपोर्ट

OnePlus 13 उन चुनिंदा Android फोनों में से एक है, जिसे बंद होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकता है. Google’s Find My नेटवर्क की मदद से यूजर्स फोन की लोकेशन पा सकते हैं, जिससे चोरी होने की स्थिति में इसे ढूंढना आसान हो जाता है.

स्विच ऑफ होने पर भी मिलेगा फोन

BeanLink फीचर की मदद से OnePlus 13 इंटरनेट के बिना भी दूसरे OnePlus और Oppo डिवाइसेस से कनेक्ट हो सकता है. यह फीचर वॉकी-टॉकी की तरह काम करता है और कम नेटवर्क वाले इलाकों में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

वॉकी-टॉकी की तरह काम करेगा

OnePlus 13 का डिस्प्ले गीला होने पर भी स्मूथ काम करता है. Aqua Touch 2.0 टेक्नोलॉजी और ग्लव्स मोड की मदद से यह स्क्रीन वॉटर ड्रॉप्स के बावजूद रिस्पॉन्सिव बनी रहती है, जिससे बारिश या ठंड में भी इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Aqua Touch 2.0 टेक्नोलॉजी

OnePlus 13 का अलर्ट स्लाइडर आसानी से साउंड प्रोफाइल बदलने की सुविधा देता है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह OnePlus का आखिरी फोन होगा जिसमें यह फीचर मिलेगा, क्योंकि ब्रांड इसे iPhone 16 के Action Button जैसे प्रोग्रामेबल बटन से रिप्लेस करने की योजना बना रहा है.

सिग्नेचर अलर्ट स्लाइडर

OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस देता है. गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन पावरफुल ऑप्शन बनाता है और हाइपर-स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करता है.

Snapdragon 8 Elite चिपसेट

OnePlus 13 का कैमरा Hasselblad ट्यूनिंग के साथ आता है, जिससे शानदार इमेज क्वालिटी मिलती है. लो-लाइट फोटोग्राफी और कलर रिप्रोडक्शन को बेहतर बनाने के लिए इसमें एडवांस्ड AI प्रोसेसिंग दी गई है.

Hasselblad कैमरा ट्यूनिंग

OnePlus 13 में OxygenOS 15 का स्मूथ और कस्टमाइज़ेबल इंटरफेस मिलता है. इसमें नए AI फीचर्स, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और शानदार कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन दिए गए हैं, जो इसे OnePlus यूजर्स के लिए एक खास फ्लैगशिप बनाते हैं.

OxygenOS 15 एक्सपीरियंस