प्याज के कंद आकार में नहीं हो रहे हैं बड़े तो छाछ के साथ हल्दी मिलाकर करें छिड़काव

29 March 2025

Bankatesh kumar

अभी प्याज का सीजन चल रहा है. अगले महीने से इसका उत्पादन भी शुरू हो जाएगा. ऐसे में किसानों के पास अभी भी समय है.

प्याज का सीजन 

क्योंकि अकसर किसानों की शिकायत रहती है कि उनके प्याज का कंद बड़ा नहीं हो पाता है. लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

चिंता करने की जरूरत नहीं

आज हम एक ऐसी दाव के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से प्याज के कंद के साइज दोगुने हो जाएंगे.इससे उपज अच्छी होगी.

उपज अच्छी होगी

एक्सपर्ट का कहना है कि जैविक तरीके से प्याज की खेती करने पर फसल अच्छी होती है. कीटों और बीमारियों का भी प्रकोप कम होता है.

प्याज की खेती

ऐसे में किसान पैदावार बढ़ाने के लिए छाछ के साथ हल्दी मिलाकर तैयार घोल का छिड़काव खेत में कर सकते हैं. इससे प्याज की जड़ें मजबूत होती हैं.

प्याज की जड़ें 

किसान  2 लीटर छाछ में 50 ग्राम हल्दी पाउडर मिलकर घोल तैयार कर लें. फिर हफ्ते में एक बार इसका छिड़काव करें.

50 ग्राम हल्दी पाउडर

इससे प्याज की फसल में फफूंदी, बैक्टीरिया और संक्रमण का खतरा न के बराबर रहता है. इससे प्याज के कंद के आकार बड़े हो जाते हैं.

बैक्टीरिया और संक्रमण

इसके अलावा किसान गोबर के  साथ गुड़ मिलाकर भी घोल तैयार कर सकते हैं. इस घोल का छिड़काव करने से भी मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ जाती है.

 उर्वरा शक्ति

एक्सपर्ट का कहना है कि गोबर के साथ गुड़ मिलाकर तैयार घोल का स्प्रे करने से प्याज की फसल को काफी फायदा होता है.

गोबर के साथ गुड़