15 March 2025
Pradyumn Thakur
Oyo के CEO Ritesh Agarwal ने भारत के धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में बड़े विकास का अनुमान जताया है. वे मानते हैं कि अगले 3-4 सालों में यह क्षेत्र 150-200 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है.
उन्होंने बताया कि Kumbh Mela के दौरान Prayagraj में Oyo के साथ 5 लाख से अधिक लोग रहे. Agarwal के अनुसार Oyo की 20 फीसदी आय धार्मिक स्थलों से आती है.
भारत के टॉप 2 धार्मिक स्थल Banaras और Tirupati हैं. Tirupati में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
Agarwal ने Kanyakumari और Somnath जैसे नए धार्मिक केंद्रों में भी बढ़ती मांग का जिक्र किया. नए होटल बन रहे हैं. इससे लोगों को बेहतर ऑप्शन मिल रहे हैं.
पहले लोग केवल धर्मशालाओं में ठहरते थे. अब बेहतर सुविधाएं उन्हें लंबे समय तक ठहरने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
Ayodhya का उदाहरण देते हुए Agarwal ने कहा कि धार्मिक पर्यटन ने वहां की अर्थव्यवस्था को बदल दिया है. Ayodhya में हर व्यक्ति की आय 2-3 गुना बढ़ गई है. Agarwal ने इसे स्टार्टअप्स के लिए एक बड़ा अवसर बताया.