पहाड़ों पर घूमते समय इन गलतियों से बचें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

   03 April 2025

Vinayak singh

पहाड़ों में अक्सर भूस्खलन जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए जब भी जाने का प्लान बनाएं, मौसम की अनदेखी बिल्कुल न करें. बारिश, बर्फर्बारी या कोहरे में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अचानक मौसम खराब हो सकता है.

मौसम की अनदेखी न करें

ट्रेकिंग या पहाड़ों में घूमते समय आपके पास कुछ जरूरी सामान होना चाहिए. पानी, फर्स्ट एड किट, गर्म कपड़े और मैप साथ रखना न भूलें.

जरूरी सामान साथ रखें

पहाड़ों पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने से बचें. इससे न सिर्फ आपकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

नशे में गाड़ी न चलाएं

पहाड़ों की सड़कों पर मोड़ तीखे और रास्ते संकरे होते हैं. ऐसे में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक गति में गाड़ी न चलाएं, अन्यथा दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है.

 तेज रफ्तार से बचें

अक्सर लोग घूमने जाते समय प्लास्टिक और अन्य कचरा इधर-उधर फेंक देते हैं. यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि स्थानीय वन्यजीवों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है.

कचरा न फैलाएं

कई लोग घूमने के दौरान जानवरों के साथ छेड़छाड़ करते हैं, जो खतरनाक हो सकता है. वे हमला भी कर सकते हैं, इसलिए जानवरों को परेशान करने से बचें.

जानवरों को परेशान न करें

अगर आपको ऊंचाई पर सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द या उल्टी जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो ट्रेकिंग न करें. ऐसी स्थिति में तुरंत नीचे आना बेहतर रहेगा.

हेल्थ खराब होने पर ट्रेकिंग न करें