804 नंबर से डरी पाक आर्मी, इस क्रिकेटर पर लगा दिया 4 लाख का जुर्माना

20 March 2025

Satish Vishwakarma

हाल ही में, पाकिस्तान के ऑलराउंडर क्रिकेटर आमिर जमाल ने जब 804 नंबर लिखी टोपी पहनी, तो उन पर 4 लाख रुपये (भारतीय रुपये में) का जुर्माना लगा दिया गया.  

 804 नंबर क्यों चर्चा में है?  

ऐसे में पाकिस्तान सरकार को इस नंबर से इतनी परेशानी क्यों है? क्योंकि जब भी वे 804 नंबर देखते हैं, तो अपने ही देश के नागरिकों और क्रिकेटर्स पर जुर्माना लगाना शुरू कर देते हैं. चलिए जानते हैं.   

सरकार लगाती है जुर्माना

पाकिस्तान की मौजूदा सरकार इस नंबर को देखकर नर्वस हो जाती है, क्योंकि यह इमरान खान के समर्थन का प्रतीक बन चुका है.

सरकार को इस नंबर से परेशानी क्यों है? 

804 दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का जेल नंबर है. उन्हें कैदी नंबर 804 के रूप में जाना जाता है.  

804 नंबर का मतलब क्या है?  

इमरान खान के समर्थक खुले तौर पर कैदी नंबर 804 का समर्थन करते हैं, जिससे सरकार को राजनीतिक खतरा महसूस होता है.   

 इमरान खान के समर्थकों का रुख  

सरकार नहीं चाहती कि खेल के जरिए राजनीतिक संदेश दिया जाए. इसलिए, क्रिकेटर की टोपी पर 804 नंबर देखकर उसे दंडित किया गया. 

 क्रिकेटर पर क्यों हुआ एक्शन?  

इमरान खान को अगस्त 2023 में गिरफ्तार किया गया. तब से वह अदियाला जेल में बंद हैं और उन्हें तोशखाना मामले में 14 साल की सजा मिली है.   

 इमरान खान की गिरफ्तारी और सजा  

यह नंबर अब सिर्फ एक अंक नहीं, बल्कि राजनीतिक संघर्ष और सत्ता विरोध का प्रतीक बन गया है.   

 804 नंबर का पाकिस्तान में बढ़ता प्रभाव