17 Apr 2025
VIVEK SINGH
Parveen Rizvi उर्फ Sangeeta इस समुदाय की सबसे अमीर महिला मानी जाती हैं. बता दे की Parveen Rizvi का ऑनस्क्रीन नाम Sangeeta है. उनका फिल्मी और डायरेक्शन करियर उन्हें आर्थिक रूप से बेहद सफल बना चुका है.
Sangeeta का असली नाम Parveen Rizvi है. वह एक मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.
असली नाम और पहचान
1971 में Sangeeta ने लाहौर जाकर अपने करियर की शुरुआत की और ‘Yeh Aman’ फिल्म में सपोर्टिंग रोल किया. इसके बाद वह पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती बन गईं.
फिल्मी करियर की शुरुआत
1976 में Sangeeta ने 'Society Girl' फिल्म डायरेक्ट की, जो हिट रही. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में डायरेक्ट कीं और पाकिस्तानी सिनेमा में मजबूत पहचान बनाई.
डायरेक्टर के रूप में सफलता
Sangeeta की मशहूर फिल्मों में ‘Nikah’, ‘Mutthi Bhar Chawal’, ‘Naam Mera Badnaam’ और ‘Yeh Aman’ शामिल हैं. इन फिल्मों में उनके अभिनय को आज भी सराहा जाता है.
यादगार फिल्में और रोल
2022 में Sangeeta को पाकिस्तान सरकार ने 'Pride of Performance' से नवाजा. यह अवॉर्ड उन्हें उनके फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में योगदान के लिए दिया गया.
सम्मान और पुरस्कार
Sangeeta की मां Mehtab Rizvi और बहन Kaveeta भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी रही हैं. वह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री Jiah Khan की मौसी भी हैं.
पारिवारिक पृष्ठभूमि
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Sangeeta की सालाना कमाई लगभग ₹39 करोड़ है. इस कमाई के साथ वह पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला मानी जाती हैं.
नेट वर्थ और कमाई