इस सड़क पर चढ़ गए तो अगला मोड़ 60 दिन बाद मिलेगा

24 Apr 2025

Satish Vishwakarma

सड़क और राजमार्ग

दुनिया भर में सड़कें और राजमार्ग लोगों, स्थानों और संस्कृतियों को जोड़ते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, दुनिया भर में इन तमाम हाईवे और रोड में से सबसे लंबी कौन सी है?

दुनिया की सबसे लंबी सड़क की खास बात ये भी है कि अगर आप इन पर चलते हैं तो मोड़ बहुत कम मिलते हैं, यहां आप अधिकतम स्पीड के साथ अपने सफर का मजा ले सकते हैं. 

 दुनिया की सबसे लंबी सड़क

पैन अमेरिकन हाईवे दुनिया की सबसे मशहूर और लंबी सड़क है, इसकी खासियत ये है कि यह दो महाद्वीपों को आपस में मिलाकर बनाई गई है. 

पैन अमेरिकन हाईवे

यह सड़क इतनी लंबी है कि अगर आप इस सड़क पर सफर कर रहे हैं, तो इससे आप करीब 14 देशों की यात्रा कर सकते हैं. 

14 देशों का सफर 

यह सड़क बिल्कुल सीधी गई है, इसमें करीब 30,000 किलोमीटर तक कोई टर्न और न ही कोई कट है. 

कोई टर्न और कट नहीं 

ऐसे में अगर आप इस सड़क पर वाहन से जाते हैं, तो आपको यह सड़क पूरा करने में करीब-करीब 60 दिनों का समय लगेगा. 

60 दिनों का समय 

हालांकि 60 दिन का समय तब लगेगा जब आप हर दिन 500 किलोमीटर का सफर तय करते हैं. इस सड़क की टोटल लंबाई करीब 48,000 किलोमीटर बताई जाती है.

हर दिन 500 KM का सफर

इस सड़क को कोई एक देश ने नहीं बनवाया है, इसे कुल 14 देशों ने मिलकर बनवाया है. इनमें कोस्टा रिका, पेरू, पनामा, निकारागुआ, मैक्सिको, यूएस, होंडुरास, ग्वाटेमाला, बोलीविया, अल सल्वाडोर, कोलंबिया, चिली, कनाडा, अमेरिका और अर्जेंटीना शामिल हैं.

इन देशों से होकर गुजरता है