इन 5 गाड़ियों में मिल रहा है पैनोरमिक सनरूफ, कीमत 15 लाख से कम

19 March 2025

Vinayak singh

अगर आपको पैनोरमिक सनरूफ चाहिए तो Tata Curvv एक बेहतर विकल्प हो सकती है. कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में यह सबसे नई एंट्री है. पैनोरमिक सनरूफ के अलावा इसमें कई फीचर्स हैं जो इसे दमदार बनाते हैं.

Tata Curvv

Tata Curvv सबसे किफायती गाड़ी है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है. इसकी कीमत 11.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.

Tata Curvv कीमत

अगर आप पैनोरमिक सनरूफ वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Mahindra XUV 3XO एक शानदार विकल्प हो सकती है. यह एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें टॉप AX7 वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.

Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO की कीमत 12.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस Android Auto और वायर्ड Apple CarPlay का सपोर्ट मिलता है.

Mahindra XUV 3XO कीमत

Kia Syros सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे नई कार है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है. इसके तीसरे वेरिएंट, HTK प्लस से सनरूफ की शुरुआत होती है.

Kia Syros

Kia Syros में पैनोरमिक सनरूफ HTK प्लस वेरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 12.30-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डायनेमिक गाइडलाइन के साथ रिवर्स कैमरा दिया गया है.

Kia Syros कीमत

Hyundai Creta 2015 में लॉन्च होने के बाद से भारतीय बाजार में एक प्रमुख कॉम्पैक्ट SUV रही है. इसके EX(O) ट्रिम वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और LED रीडिंग लाइट दी गई है.

Hyundai Creta

पैनोरमिक सनरूफ वाले पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.97 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.56 लाख रुपये है.

Hyundai Creta कीमत

2021 में लॉन्च हुई MG Astor को हाल ही में नए फीचर्स और अपडेटेड वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इस अपडेट के साथ, MG ने दूसरे बेस मॉडल Shine वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया है.

MG Astor

MG ने Shine वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ की शुरुआत की है, जिसकी कीमत 12.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह वेरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.

MG Astor कीमत