15 March 2025
Satish Vishwakarma
TIME Magazine ने ‘World’s Greatest Places 2025’ की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत की तीन जगहों को शामिल किया गया है. इनमें दो शानदार होटल और एक अनोखा रेस्टोरेंट हैं.
मुंबई का Papa’s इस लिस्ट में जगह बनाने वाला भारत का एकमात्र रेस्टोरेंट है. इसे शेफ हुसैन शहजाद ने डिजाइन किया है.
मुंबई का Papa’s बना हॉट डेस्टिनेशन
यह एक 12-सीटर रेस्टोरेंट है, जिसे एक प्राइवेट डिनर पार्टी जैसा फील देने के लिए बनाया गया है.
Papa’s का अनोखा डाइनिंग एक्सपीरियंस
Papa’s में भारतीय स्वादों को ग्लोबल टच के साथ परोसा जाता है, जिससे हर डिश एक अनोखा अनुभव देती है.
यहां मिलते हैं खास जायके
यहां, Bugs Bunny– वाइल्ड रैबिट मीट रसाम – ट्राउट और वॉटरमेलन फ्लेवर लैम्ब वेलिंगटन – कोरमा स्टाइल चार स्यू – मोदक के आकार में
क्या हैं खास डिशेज?
Papa’s अपनी क्रिएटिव डिशेज और एक्सक्लूसिव डाइनिंग एक्सपीरियंस के कारण इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल हुआ.
TIME ने क्यों चुना Papa’s?
हैदराबाद का Manam Chocolate, जो एक चॉकलेट फैक्ट्री और एक्सपीरियंस सेंटर है, और हिमाचल प्रदेश का Naar, जो कासौली में स्थित एक खास रेस्टोरेंट जगह बनाई.
पिछले साल भारत से कौन था लिस्ट में?
Papa’s का इस लिस्ट में आना भारतीय फूड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. भारतीय स्वाद और परंपराएं अब ग्लोबल लेवल पर पहचानी जा रही हैं.
फू़ड इंडस्ट्री को मिल रहा बढ़ावा