10 Sep 2024
Yateendra Lawaniya
मोती की खेती शुरू करने के लिए नाममात्र के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है. मोटे तौर पर आपको एक सीप को तैयार करने में 30 से 70 रुपये के बीच खर्च करने होते हैं.
सीप को तैयार करने में किया गया आपका इन्वेस्टमेंट मोती के तौर पर 70 से 250 रुपये तक बिकता है.
कई लोग तो अपने घर में छत या दूसरी जगहों पर पानी के टैंक में भी मोतियों की खेती कर रहे हैं. आप व्यावसायिक तौर पर 1 एकड़ के तालाब से शुरुआत कर सकते हैं.
आमतौर पर 1 एकड़ में 25 हजार तक मोती लगाए जा सकते हैं. अगर सीप तैयार करने पर औसतन 32 रुपये खर्च होते हैं, तो कुल 8 लाख के निवेश की जरूरत होती है.
मोती की खेती के लिए सरकार की तरफ से 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. अलग-अलग राज्यों में सब्सिडी कम या ज्यादा हो सकती है.
अगर एकड़ में 25 हजार सीप लगाते हैं, तो मोती बनने के बाद 100 रुपये के औसत से भी इन्हें बेचा गया तो 25 लाख की कमाई होगी.
ताजे पानी में मोती की खेती की फसल तैयार होने में 9 से 12 महीने का समय लगता है. यानी मोती निकालने के लिए एक साल लगेगा.
मोती की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है. क्वालिटी और आकार समय पर निर्भर करता है.
अच्छी क्वालिटी के मोती की कीमत 2 हजार रुपये तक होती है. अगर आप मोती की क्वालिटी पर काम करें, तो करोड़ों रुपये कमा सकते हैं.