22 Aug 2024
TV9 HINDI
शेयर बाजार में चुनिंदा पेनी स्टॉक भी निवेशकों को मालामाल बना देते हैं, इन्हीं में से एक नाम है जीजी इंजीनियरिंग के शेयर का.
एक रुपये की कीमत वाला यह पेनी स्टॉक किसी बम से कम नहीं है. 24 अक्टूबर को यह 20 फीसदी के उछाल के साथ अपने अपर सर्किट पर पहुंच गया.
कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 1.90 रुपये के अपने हाई पर पहुंच गए हैं, इसका पिछला बंद भाव 1.59 रुपये था.
शेयरों में इस तेजी की वजह कंपनी के सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे हैं. कंपनी के पॉजिटिव वित्तीय परिणामों के बाद जीजी इंजीनियरिंग के शेयर में उछाल देखने को मिला.
चालू वित्त वर्ष के सितंबर तिमाही में GG इंजीनियरिंग को 11 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. यह पिछले वर्ष की समान अवधि से बेहतर है.
Q2FY25 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 106 करोड़ रुपये हो गया, जो कि Q2 FY24 में ₹73 करोड़ से 45.2% ज्यादा है.
कंपनी का EBITDA भी बढ़कर 13 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह केवल 1 करोड़ रुपये था.
कंपनी के शेयर अप्रैल 2023 से रिकवरी मोड में हैं. इस दौरान यह 0.76 रुये प्रति शेयर से बढ़कर ₹1.90 के वर्तमान स्तर तक पहुंच गया है. इसमें 150% की तेजी आई है.