26 Sep 2024
Shashank Srivastava
भारत में पेंशनभोगियों को हर साल के 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करना होता है.
पेंशन सेवा वेबसाइट पर जाए. पेज के ऊपर में आपको VideoLC लिखा हुआ मिलेगा. उसपर क्लिक कर दीजिए. वहीं इसका इस्तेमाल आप पेंशन सेवा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये भी कर सकते हैं.
जिस खाते में पेंशन आता है, उसका नंबर लिखें. उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को सही से भरें. आखिर में 'बैंक को आपके आधार डाटा का इस्तेमाल करने का परमिशन दें' पर क्लिक कर वैलिडेट अकाउंट कर क्लिक कर दें.
आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरने के बाद पेंशनभोगी के सामने सेल्फ डिक्लेरेशन का बॉक्स आएगा जिस पर टिक करके सबमिट करना होगा.
दस्वाजों को जमा करने के बाद आप पेज पर क्लिक करें जिसके बाद डायरेक्ट वीडियो कॉल वाले पेज पर पहुंच जाएंगे. उस पेज पर आपके सामने शेड्यूल कॉल का विकल्प आएगा जहां सुविधा के अनुसार तारीख और समय का चुनाव कर स्लॉट बुक किया जा सकता है.
पेशनभोगी को तय समय से 5 मिनट पूर्व वीडियो कॉल को जॉइन करना होगा. वीडियो कॉल के दौरान आपको बैंक अधिकारी के सामने वेरिफिकेशन कोड को पढ़ना होगा.
कॉल के दौरान पेंशनभोगी को पैन कार्ड दिखाना होगा. उसके बाद बैंक अधिकारी के दिए जा रहे निर्देश को फॉलो भी करना होगा. प्रक्रिया पूरी होने के बाद जानकारी रिकॉर्ड होने का मैसेज डिस्प्ले हो जाएगा.