9 Sep 2024
Devesh Pandey
जेप्टो के सीईओ अदित पालिचा ने लिंक्डइन पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी.
जेप्टो की रिपोर्ट के मुताबिक, गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरू के लोगों ने जमकर मिठाई खाई. कुल बिक्री का 25 फीसदी आर्डर इसी शहर से आया.
सबसे ज्यादा मिठाई ऑर्डर करने वाले शहरों में मुंबई दूसरे नंबर पर रहा, जहां पर 18 फीदसी लोगों ने जेप्टो से मीठा मंगाया
इस लिस्ट में तीसरा नंबर देश की राजधानी दिल्ली और उससे जुड़े जिलों का रहा, जहां 17 प्रतिशत लोगों ने गणेश चतुर्थी पर मीठा ऑर्डर किया.
दिल्ली एनसीआर रहा तीसरे नंबर पर
जेप्टो से ऑर्डर करने वालों में शहर के हिसाब से हैदराबाद और चेन्नई चौथे पांचवे नंबर पर रहे, जहां हैदराबाद में 12 प्रतिशत ऑर्डर हुए तो वहीं, कुल ऑर्डर का 6 फीसदी चेन्नई से रहा.
हैदराबाद और चेन्नई रहे चौथे पांचवे नंबर पर
मिठाइयों में भी लड्डू की डिमांड सबसे ज्यादा रही. लड्डू के कुल ऑर्डरों में एक तिहाई ऑर्डर मुंबई से आए.
लड्डू की डिमांड रही सबसे ज्यादा
जेप्टो कि रिपोर्ट के हिसाब से उसके प्लेटफॉर्म के जरिए सिर्फ 6 हजार किलोग्राम लड्डू गणेश चतुर्थी के दिन बिके.
6000 किलोग्राम से ज्यादा लड्डू की हुई बिक्री