थर्मोकोल क्यो खा रहे हैं लोग, वजह जान रह जाएंगे दंग

13 March 2025

Satish Vishwakarma

सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ हमेशा ट्रेंड में रहता है, कभी तीखी मिर्च खाने का ट्रेंड, तो कभी एक्सरसाइज का चैलेंज, लेकिन इन दिनों एक अजीबोगरीब चलन खूब वायरल हो रहा है. 

 सोशल मीडिया पर ट्रेंड  

इस खास ट्रेंड में लोग पैकिंग पीनट्स यानी सामान को पैक करते वक्त उसे टूटने-फूटने से बचाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बबल पेपर या थर्मोकोल के टुकड़ों को खा रहे हैं.

खा रहे हैं थर्मोकोल 

गौर करने वाली बात यह भी है कि ये यूजर्स भारत समेत दुनिया के कई देशों के हैं. 

 कई देश के लोग खा रहे हैं  

सोशल मीडिया यूजर्स इस थर्मोकोल को खाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

क्यों खा रहे हैं?  

वे इसे पैकिंग स्नैक्स के तौर पर भी खा रहे हैं. इसके खाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि ये पैकिंग पीनट्स बायोडिग्रेडेबल हैं, जिन्हें खाया जा सकता है. 

स्नैक्स के तौर पर खा रहे हैं

जो लोग इसे खा रहे हैं, उनका तर्क है कि यह मुंह में घुल जाता है और शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.  

खाने वालों का तर्क  

ये बायोडिग्रेडेबल थर्माकोल स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. ये पैकिंग पीनट्स स्टायरोफोम से बने होते हैं.   

हेल्थ के लिए है खतरा  

जब हम इन्हें खाते हैं, तो यह हमारे शरीर के पाचन सिस्टम को प्रभावित करता है. इसके आंत में फंसने की संभावना अधिक होती है.   

पाचन सिस्टम को खराब करता है