इस देश में मच्छर मारने  के लिए मिल रहे पैसे

24 Feb 2025

Pratik Waghmare

फिलीपींस की राजधानी मनीला के पास एक गांव में लोग मच्छर मारने का काम कर रहे हैं. दरअसल स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को मरे या जिंदा मच्छर लाकर जमा करने पर इनाम देने की योजना शुरू की है.  

फिलीपींस

योजना के मुताबिक, हर 5 मच्छर या उनके लार्वा के बदले 1 फिलीपीन पेसो यानी 1.5 रुपये कमा सकते हैं. गांववाले मच्छरों से भरे प्लास्टिक के कप और बैग लेकर लाइन में लगते हैं, और प्रशासन बचे हुए जिंदा मच्छरों को अल्ट्रावायलेट जैपर्स से मारता है. 

पैसा भी मिल रहा

फिलीपींस में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जनवरी में ही 28,000 से ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं, जो पिछले साल की तुलना में 40% अधिक हैं. देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहर क्वेजोन में इस साल डेंगू से 10 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसलिए मच्छर पकड़ने के बदले लोगों को पैसा दिया जा रहा है.

ऐसा क्यों किया जा रहा?

इस योजना के गलत परिणाम यानी कोबरा इफेक्ट भी हो सकता है. यह तब होता है जब किसी समस्या को हल करने के लिए बनाई गई योजना उल्टा उस समस्या को बढ़ा देती है क्योंकि लोग इसका गलत फायदा उठाने लगते हैं.

‘कोबरा इफेक्ट’

कोबरा इफेक्ट की कहानी ब्रिटिश राज के दौरान भारत से आई थी. दिल्ली में कोबरा सांपों की संख्या बढ़ गई थी, तो ब्रिटिश सरकार ने कहा, "जो भी मरे हुए कोबरा की खाल लाएगा, उसे इनाम दिया जाएगा"... 

कोबरा इफेक्ट का उदाहरण

...लेकिन चालाक लोगों ने कोबरा  पालना शुरू कर दिया ताकि ज्यादा इनाम  कमा सकें. जब सरकार को ये पता चला, तो योजना बंद कर दी गई, जिससे पाले गए हजारों कोबरा छोड़ दिए गए और समस्या पहले से ज्यादा बढ़ गई. फिलीपींस में मच्छरों के साथ ऐसा हो सकता है, अगर लोग पैसा के लिए  मच्छर पालना शुरू कर दें. 

ब्राजील ने Wolbachia बैक्टीरिया से संक्रमित मच्छरों को तैयार किया, जो डेंगू फैलाने की उनकी क्षमता को रोक देता है. फिर इन मच्छरों को ब्राजील के नितेरोई इलाके में छोड़ा इसके बाद  डेंगू के मामलों में गिरावट आई, 

ब्राजील ने कैसे हल की समस्या

फिलीपींस का मच्छरों के बदले पैसे देने का प्लान अच्छा तो लग सकता है, लेकिन अगर लोग इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगे तो समस्या और बढ़ सकती है. इसके बजाय, ब्राजील की तरह एक वैज्ञानिक और स्थायी समाधान अपनाना बेहतर होगा. कम लागत, सुरक्षित और प्रभावी!