खाने के शौकीनों  के लिए जन्नत हैं ये देश

23 Aug 2024

Shashank Srivastava

पिज्जा तो सभी लोग खाते होंगे. यह इटली की देन माना जाता है. कहते हैं 18वीं सदी में इटली के एक शहर में इसका ईजाद किया गया था.

इटली

क्रोइसैंट को कई लोग क्रोइसैन भी कहते हैं. यह फ्रांस की प्रसिद्ध डिश है. यह पेस्ट्री का ही एक प्रकार है जिसका स्वाद काफी अनूठा होता है.

फ्रांस

जापान का प्रसिद्ध डिश सुशि है. इसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक माना जाता है. सुशि जितना स्वादिष्ट उतना ही अच्छा दिखता भी है.

जापान

चौथे नंबर पर आती है बिरयानी जो भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह भारतीय व्यंजनों की विविधता को उजागर करता है. इसे भारत के अलावा पाकिस्तान, ईरान में भी बनाया जाता है.

भारत

अमेरिका में बर्गर को काफी पसंद किया जाता है. इसके अलावा दूसरे देशों में भी बर्गर खाने वालों की गिनती कम नहीं है. 

अमेरिका

तुर्की का प्रसिद्ध व्यंजन कबाब है. यह ईरान, भारत में भी काफी लोकप्रिय माना जाता है. इसीलिए इसका इतिहास भी काफी पुराना है.

तुर्की

टैकोस सबसे ज्यादा मैक्सिको में प्रसिद्ध है. वहां के लोग टैकोस को बड़े मन से खाते हैं. इसे कोरिया से लेकर लॉस एंजिल्स तक, सभी लोग खाते हैं.

मैक्सिको

वियतनाम में फो नाम की डिश काफी प्रसिद्ध है. मूल रूप से इसे चावल के नूडल्स की मदद से बनाया जाता है. इसकी शुरुआत 20वीं सदी में हुई थी.

वियतनाम