मच्छर से हैं परेशान तो बालकनी में लगाएं ये 3 पौधे, फिर देखें कमाल

09 March 2025

Bankatesh kumar

सर्दी का मौसम खत्म हो गया है. अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. इसके साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. लोग मच्छरों से बचने के लिए घर में कीटनाशक और अगरबत्ती जला रहे हैं.

कीटनाशक और अगरबत्ती 

इसके बावजूद भी मच्छरों का आतंक जारी है. लेकिन अब मच्छरों को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. अब अबने घर के बालकनी में कुछ पौधें लगाकर मच्छरों को भगा सकते हैं.

मच्छरों को भगा सकते हैं

ऐसे भी मच्छों के चलते डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैलाती हैं. ये बीमारियां इंसान की जिंदगी के लिए बहुत खतरनाक होती हैं.

बहुत खतरनाक होती हैं

तुलसी के पौधे को मॉस्किटो रिप्लीयन्ट माना गया है. इसका इस्तेमाल दवाइयों के रूप में किया जाता है. साथ ही यह मच्छरों को भगाने में भी मदद करता है.

तुलसी के पौधे

आप घर में या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाकर सकते हैं, जिससे मच्छर घर में नहीं आएंगे. यानी रात में आप आराम से सो पाएंगे.

आराम से सो पाएंगे

इसी तरह  रोज़मेरी के पौधे की सुगंध से मच्छर दूर भागते हैं. रोज़मेरी के फूलों को पानी में भिगोकर, उस पानी का कमरे में छिड़काव कर सकते हैं.

छिड़काव

या फिर आप घर के अंदर रोजमेरी जला सकते हैं. इससे मच्छर घर से भाग जाएंगे. अगर आप चाहें, तो रोजमेरी के पौधे को घर के अंदर लगा सकते हैं.

 रोजमेरी के पौधे

गेंदे के फूल की खुशबू से भी मच्छर और दूसरे कीट-पतंग दूर भागते हैं. इस पौधे से आने वाली खुशबू पाइरेथ्रम, सैपोनिन, स्कोपोलेटिन, कैडिनोल और अन्य तत्वों से मिलकर बनती है.

गेंदे के फूल

ये खुशबू मच्छरों को आपके घर से दूर भगाती है. इसलिए  पौधे को अपने घर में लगाकर भी आप मच्छरों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

मच्छरों की समस्या