12 Feb 2025
Bankatesh kumar
हर किसी की चाहत होती है कि उसके बालकनी और गार्डन में हमेशा फूल खिले रहें. लेकिन फूलों की अच्छी किस्मों का चयन नहीं करने के चलते गार्डन से कभी-कभी हरियाली गायब हो जाती है.
अगर आप अपने गार्डन या बालकनी में गमले के अंदर सदाबहार के फूल लगाते हैं, तो पौधे हमेशा फूलों से लदे रहेंगे. इसकी खुशबू से आपका गार्डन ही नहीं बल्कि घर भी सुगंधित रहेगा.
क्योंकि सदाबहार की खासियत है कि इसके पौधों में पूरे साल फूल आते हैं. अगर आपने एक बार इसे गार्डन में लगा लिया तो सालों साल फूलों की कमी नहीं होगी.
अब सवाल उठता है कि सदाबहार कैसे लगाएं.फिर पौधों की देखभाल कैसे करें, ताकि इसकी ग्रोथ तेजी से हो और फूल जल्दी आ जाएं.
आप मार्केट से सदाबहार के पौधे खरीदकर गमले में लगा सकते हैं. इसके अलावा आप कटिंग के जरिए सदाबहार के पौधे को घर में लगा सकते हैं.
इसके लिए आप सदाबहार के पौधे से एक तना काट लें उसे 7 से 10 दिनों के लिए पानी के गिलास में रखें. लेकिन आपको रोजाना पानी बदलना होगा जिससे इनकी ग्रोथ बढ़ेगी और फिर इसे मिट्टी में लगा लें.
गमले में सदाबहार का पौधा लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आप पहले गमले में वर्मी कंपोस्ट मिलाकर मिट्टी भर दें. फिर इसमें पानी डाल दें.
बीच-बीच में इसकी सिंचाई भी करते रहें, ताकि मिट्टी की नमी बनी रहे.फिर 15 दिन बाद इसमें फिर वर्मीकंपोस्ट डालें और पौधे को अच्छी तरह से लगा लें.
गमले को रोज 6-7 घंटे धूप में रखें. फिर हर 1 महीने पर पौधे की गुड़ाई करें.इस तरह से आप सदाबहार का पौधा लगा सकते हैं. कुछ ही महीनों में पौधे फूलों से लद जाएंगे.