गमले में लगाएं ये 5 तरह के फूल, पूरे घर में फैलेगी खुशबू

15 Feb 2025

Bankatesh kumar

हर किसी की चाहत होती है कि उसका किचन गार्डन सुन्दर हो. इसके किचन गार्डन में हमेशा फूल खिले रहें, ताकि पूरे घर में खुशबू फैलती रहे.लेकिन इसके लिए सही समय का चुनाव करना होगा.

किचन गार्डन

अभी बसंत ऋतु का मौसम चल रहा है. बसंत ऋतु को फूलों का मौसम कहा जाता है. इस मौसम में सभी तरह के फूल खिल जाते हैं. इससे वातावरण सुगंधित हो जाता है.

बसंत ऋतु 

अगर आप बसंत ऋतु में कुछ खास तरह के फूलों की रोपाई करते हैं, तो आपका किचन गार्डन हमेशा हरा-भरा और फूलों से गुलजार रहेगा. इसके लिए आपको कुछ टिप्स अनाने होंगे.

गुलजार

बसंत ऋतु में आप पेटुनिया फूल की भी रोपाई कर सकते हैं.  ये फूल आपकी बालकनी की खूबसूरती बढ़ा देगा. इसकी खुशबू भी मनमोहक होती है. कहा जाता है कि पेटुनिया का पौधा बसंत में आप उग सकता है.

पेटुनिया

अगर आप चाहें, तो डहलिया का पौधा भी बसंत ऋतु में घर की बालकनी में या छत पर उगा सकते हैं. यह मल्टी कलर पौधा होता है जो आपको गार्डन और बालकनी में खूबसूरती बढ़ा देगा.

खूबसूरती

इसी तरह जिरेनियम का पौधा भी किचन गार्डन में लगाने के लिए अच्छा माना गया है. यह हलकी सर्दी के मौसम में आसानी उग जाता है. इसके पौधे को आप गमले में लगा सकते हैं. जिरेनियम के पौधे को बहुत कम धूप की जरूरत होती है.

जिरेनियम

फरवरी महीने में आप पैंसी के पौधे भी गमले में लगा सकते हैं. यह तेजी से बढ़ने वाला रंगीन फूल है.इसके फूल कई तरह के रंगों में उगते हैं. पतझड़ या वसंत में लगाने पर पैंसी पूरे मौसम में लगातार खिलते रहते हैं.

पैंसी के पौधे

स्कार्लेट सेज को आप बालकनी में आसानी से उगा सकते हैं. स्कार्लेट सेज हर्ब गुलाबी और सफेद रंग के साथ-साथ लाल रंग में भी आता है.

हर्ब गुलाबी

रोपाई करने के लिए इसके बीजों को मिट्टी में हल्के से दबाएं या परलाइट से ढक दें, क्योंकि बीजों को अंकुरित होने के लिए प्रकाश की जरूरत होती है. स्कार्लेट सेज के पौधों को रेतीली दोमट, पथरीली मिट्टी या उपजाऊ मिट्टी में ही लगाएं.

रेतीली दोमट