12 Oct 2024
Shashank Srivastava
पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत अब तक 193 कंपनियों ने 90,800 से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं.
पोर्टल पर आज यानी 12 अक्टूबर शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. इसके लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
आवेदन करने के लिए सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pminternship.mca.gov.in) पर जाए.
वेबसाइट पर रजिस्टर करने के लिए एक लिंक दिया गया है, उसपर क्लिक करें. नया पेज खुलेगा.
नए पेज पर पंजीकरण के लिए मांगी गई जानकारियों को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
भरी गई जानकारियों के आधार पर पोर्टल आवेदक का बायोडाटा तैयार करता है.
स्थान, क्षेत्र, रोल और योग्यता के आधार पर अधिकतम 5 इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें.
मांगी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर दें.