22 Feb 2025

Bankatesh kumar

PM Kisan की 19वीं किस्त आपके खाते में पहुंची या नहीं, चेक करें स्टेटस

24 Feb 2025

Bankatesh kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दी है. उन्होंने बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बटन दबाकर 19वीं किस्त के लिए 22,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की.

22,000 करोड़ रुपये

कहा जा रहा है कि करीब 9.80 करोड़ किसानों ने 19वीं किस्त का फायदा उठाया है. यानी 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि पहुंच गई है.

19वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसे पीएम मोदी ने 2019 में लॉन्च किया था. इस योजना का मुख्य उदेश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है.

 केंद्रीय क्षेत्र

पीएम किसान योजना के तहत खेती योग्य भूमि वाले सभी सीमांत भूमिधारक किसान परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं.

आर्थिक सहायता

अगर लाभार्थी चाहें, तो अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट: pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर “किसान कॉर्नर” के अंतर्गत “ Beneficiary Status” पर क्लिक करें.

 Beneficiary Status

इसके बाद अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें और "Get Data" पर क्लिक करें. क्लिक करते ही अब आपके सामने आपका स्टेटस आ जाएगा. किस्त आपके खाते में भेजी गई है या नहीं इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.

Get Data

वहीं, जिन किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. वे किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1551 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

शिकायत

खास बात यह है कि किसान हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर 19वीं किस्त के खाते में नहीं आने का कारण भी जान सकते हैं. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल सर्विस की सुविधा रहती है.

हेल्पलाइन नंबर

इसके अलावा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. 

शिकायत दर्ज