07 Nov 2024
Devesh Pandey
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. कहा जा रहा है कि 19वीं किस्त जल्द ही जारी की जा सकती है.
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, जिसमें कुल 9.4 करोड़ किसानों को उनके बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये मिले थे.
17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल जून में जारी की थी. प्रधानमंत्री ने 18 जून, 2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपने दौरे के दौरान 17वीं किस्त जारी की थी.
17वीं किस्त के दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई थी. जबकि, 16वीं किस्त मोदी ने इस साल फरवरी में जारी की गई थी.
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये होते हैं.
यह धनराशि हर साल तीन किस्तों में प्रदान की जाती है. अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के दौरान तीनों किस्त जारी की जाती है.यह धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया.
यह अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 19वीं किस्त की राशि अगले साल फरवरी में जारी की जा सकती है.
हालांकि,किस्तें प्राप्त करने के लिए, किसानों को अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है.