22 Feb 2025

Bankatesh kumar

कल खाते में आएगी PM Kisan की 19वीं किस्त, ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पैसा

23 Feb 2025

Bankatesh kumar

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 19 किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 24 फरवरी को पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

19वीं किस्त

कहा जा रहा है कि इसके लिए केंद्र सरकार 22,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी. इससे करीब करोड़ों किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंचेगी.

केंद्र सरकार

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2025 में जारी की गई थी, जिसमें कुल 9.4 करोड़ किसानों को उनके बैंक खातों में 20,000 करोड़ रुपये मिले थे.

 18वीं किस्त

पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6000 रुपये होते हैं. यह पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है, जो हर साल तीन किस्तों में दिया जाता है.

तीन किस्तों

इस योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी और बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लॉन्च किया था. यह अब दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना बन गई है.

पीयूष गोयल ने

पीएम-किसान की 19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए किसानों को अपना ई-KYC पूरा करना होगा. योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है.

eKYC अनिवार्य

 OTP-आधारित eKYC PMKISAN पोर्टल पर उपलब्ध है, या बायोमेट्रिक-आधारित eKYC के लिए निकटतम CSC केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.

CSC केंद्रों

पीएम किसान का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है. साथ ही लाभार्थी के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए.इसके अलावा लाभार्थी एक छोटा या सीमांत किसान हो.

सीमांत किसान

वहीं, ऐसा सेवानिवृत्त व्यक्ति नहीं होना चाहिए जिसे कम से कम 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती हो.साथ ही आयकर के लिए आवेदन नहीं किया हो.संस्थागत भूमिधारक भी पीएम किसान का लाभ नहीं उठा सकता है.

पेंशन