Apex Ecotech का प्राइस बैंड तय, जानें कब  खुलेगा IPO

20 Nov 2024

Soma Roy

Apex Ecotech IPO 27 नवंबर को यह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, यह 29 नवंबर को बंद होगा. 

कब खुलेगा आईपीओ? 

कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 71-73 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कितना है प्राइस बैंड? 

एपेक्स इकोटेक लिमिटेड आईपीओ 25.54 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें 34.99 लाख शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है.

आईपीओ में फ्रेश इश्‍यू 

आईपीओ में न्यूनतम लॉट साइज 1600 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स इसमें 1 लाख 16 हजार 800 रुपये से निवेश कर सकते हैं.

कितना है लॉट साइज?

कंपनी के शेयर 4 दिसंबर तक लिस्‍ट हो सकते हैं. अनुज दोसाज, रामकृष्णन बालासुंदरम अय्यर, अजय रैना और ललित मोहन दत्ता कंपनी के प्रमोटर हैं.

कब होगी लिस्टिंग?

शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एपेक्स इकोटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.

कौन है बुक लीड मैनेजर? 

आईपीओ से जुटाई रकम का उपयोग वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और पब्लिक इश्यू एक्सपेंस को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

रकम का क्‍या होगा?

एपेक्स इकोटेक लिमिटेड की स्थापना 2009 में हुई थी. यह कई एप्लिकेशन के लिए वाइड वॉटर, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, रीसाइक्लिंग और फिर से उपयोग के लिए सॉल्यूशन मुहैया  करता है.

कब हुई थी स्‍थापना?

एपेक्स इकोटेक के ग्राहकों में आदित्य बिड़ला समूह, अशोक लेलैंड, एपोटेक्स रिसर्च, भारतीयम, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, हल्दीराम, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा कार्स, होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकिल, एचयूएल, जैसे दिग्‍गज नाम शामिल हैं.

कौन है ग्राहक?