अमीरी का प्रोटीन पाउडर है ये फॉर्मुला, 21 साल में बना देगा करोड़पति

20 Feb 2025

satish vishwakarma

अगर आप कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं, तो 10X21X12 फॉर्मूला आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. यह एक स्मार्ट निवेश रणनीति है, जो SIP और कंपाउंडिंग के जरिए बड़ा फंड बनाने में मदद करता है.

बना देगा करोड़पति

यह एक SIP इन्वेस्टमेंट प्लान है, जो मंथली निवेश, लॉन्ग-टर्म ड्यूरेशन और 12 फीसदी औसतन रिटर्न के आधार पर काम करता है.

 क्या है फॉर्मूला?  

इस फॉर्मूले के तहत आपको हर महीने 10,000 रुपये की SIP करनी होगी, जिससे धीरे-धीरे बड़ा फंड तैयार होगा. 

10 का मतलब

अगर आप लगातार 21 साल तक SIP जारी रखते हैं, तो आपको कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलेगा.  

 21 का मतलब 

म्यूचुअल फंड्स में SIP का औसतन 12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है, जिससे आपका पैसा तेजी से बढ़ सकता है.

12 का मतलब 

21 साल में कुल निवेश 25.2 लाख रुपये होगा. जिसपर कंपाउंडिंग से मिलने वाला रिटर्न 88.66 लाख रुपये होगा और यही 1.13 करोड़ रुपये का फंड बनेगा.   

 कुल निवेश और संभावित रिटर्न  

SIP में कंपाउंडिंग का फायदा मिलने से लंबे समय में आपका निवेश कई गुना बढ़ जाता है, जिससे आपको करोड़पति बनने का मौका मिलता है.  

 कंपाउंडिंग का जादू

कम निवेश पर बड़ा फंड तैयार होता है. यह लॉन्ग टर्म ग्रोथ है. साथ ही स्मार्ट तरीके से इसका रिटर्न बेहतर है.  

क्यों अपनाएं यह फॉर्मूला?  

यह फॉर्मूला युवाओं, नौकरीपेशा लोगों और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतर साबित हो सकती है. जो नियमित निवेश से बड़ा फंड बनाना चाहते हैं.

किसे अपनाना चाहिए यह फॉर्मूला?