11 Dec
Bankatesh kumar
अगर आप चाहें, तो गमले में कद्दू उगा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
कद्दू एक ऐसी सब्जी है, जो पूरे साल मार्केट में मिलती है. इसकी सब्जी भी खाने में बहुत टेस्टी लगती है.
अगर आप घर पर कद्दू उगाना चाहते हैं, तो पहले बाजार से इसके बीज और कुछ मगले खरीदने होंगे.
इसके बाद गमले में एक छेद कर दें, ताकि जरूरत से ज्यादा पानी बाहर निकल जाए.
अब आप कंपोस्ट के साथ मिट्टी मिलाकर गमले में भर दें. फिर बीजों की बुवाई कर दें.
खास बात यह है कि बुवाई करने के बाद गमले में थोड़ा पानी डाल दें और हफ्ते में एक बार सिंचाई भी करें.
जब पौधा हल्का बड़ा हो जाए, तो गमले में जैविक खाद डाल दें. साथ जैविक कीटनाशक भी बीच-बीच में डालते रहें.
इससे कीट पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और उसकी अच्छी ग्रोथ होती है.
वहीं,गमले को बालकनी में ऐसी जगह रखें, जहां रोज कुछ घंटों के लिए धूप आती हो. कुछ ही महीनों में कद्दू आने लगेंगे.