Pushpa 2 की धमाकेदार रिलीज से भी यह स्‍टॉक नहीं  बना 'फायर'

06 Dec 2024

Soma Roy

पॉपुलर मूवी Pushpa 2 सिनेमाघरों में एंट्री ले चुकी है. अनुमान के मुताबिक इसने बॉक्‍स ऑफिस में धमाकेदार एंट्री ली.

धमाकेदार हुई एंट्री 

फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 175.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. अल्‍लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने दोबारा अपना जादू चलाया है.

तगड़ी हुई कमाई 

पुष्‍पा 2 की रिलीज को लेकर इसे पेश करने वाले PVR आईनॉक्‍स पर भी सबकी नजरें थीं. हर कोई उम्‍मीद कर रहा था कि मूवी की धमाकेदार रिलीज से इस कंपनी के शेयरों को फायदा होगा.

इस शेयर पर थी नजरें

पुष्‍पा 2 की रिलीज से पहले 3 दिसंबर को पीवीआर आईनॉक्‍स के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त भी देखने को मिली थी.

पहले दिखी थी बढ़त 

फिल्म के रिलीज के बाद शेयर बढ़ने के बजाय लुढ़क गए. मूवी की धमाकेदार ओपनिंग भी PVR Inox के शेयर में जान नहीं फूंक पाई.

लुढ़क गए शेयर 

6 दिसंबर को पीवीआर आईनॉक्स के शेयर 4% तक की गिरावट के साथ 1527 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे.

इंट्रा डे में लो पर पहुंचा  

कंपनी के शेयर बीते दो दिन से लगातार गिर रहे हैं. गुरुवार यानी 5 दिसंबर को भी इसमें 2% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी.

दो दिनों से गिरावट जारी 

कई ब्रोकरेज हाउस ने दावा किया था कि पुष्पा 2 की रिलीज से पीवीआर के शेयरों में तेजी आएगी. यस सिक्योरिटीज ने भी इसे बाय कॉल दी थी. 

तेजी की थी उम्‍मीद 

अब तक पीवीआर आईनॉक्‍स का शेयर 8% और सालभर में 12% तक टूट चुका है. 

कैसा रहा प्रदर्शन?