Pushpa 2 की रिलीज से पहले ही 'फायर' बना ये शेयर, इतनी आई तेजी

3 DEC 2024

Soma Roy

पॉपुलर फिल्म Pushpa के पहले सीजन को दर्शकों से मिले ढ़ेर सारे प्‍यार के बाद जल्‍द ही इसका पार्ट 2 आने वाला है. 

Pushpa 2 का इंतजार 

दर्शक पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में  दस्‍तक देगी. 

कब होगी रिलीज?

फिल्म के रिलीज पर यह मूवी कितने नए रिकॉर्ड बनाएगी यह तो देखने की बात होगी, लेकिन इसके रिलीज से पहले ही इसे पेश करने वाले PVR Inox Ltd के शेयरों में तेजी आ  गई है.

नए रिकॉर्ड की तैयारी 

PVR के शेयर 3 दिसंबर को 2 फीसदी तक उछल गए, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 1,604.20  रुपये पहुंच गई.

शेयरों में उछाल 

यह शेयर मंगलवार को 1,583 रुपये पर खुला था, जिसमें बाद में और तेजी देखने को मिली.

कितने पर खुला था शेयर?

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मूवी के लिए 100 करोड़ रुपये के करीब एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

हुई एडवांस बुकिंग 

पुष्पा 2 का क्रेज इतना है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग महज 48 घंटों में 100 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. 

48 घंटों में 100 करोड़  की बुकिंग 

जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि पहले पार्ट की तरह पुष्पा 2 को भी दर्शक खूब पसंद करेंगे, जिससे  PVR Inox Ltd को अच्छा रेवन्यू मिलने की उम्मीद है.

अच्‍छे रेवेन्‍यू की उम्‍मीद 

PVR Inox के वित्‍तीय प्रदर्शन की बात करें तो शेयर 2 साल में 15.80 प्रतिशत टूट गया है मगर पिछले 6 महीने में स्टॉक का भाव 20.35 प्रतिशत बढ़ा है. 

कैसा रहा प्रदर्शन?