गमले में डालें ये ठंडी खाद, भीषण गर्मी में भी नहीं झुलसेंगे पौधे

3 March 2025

Bankatesh kumar

मार्च के आगमन के साथ ही गर्मी का एहसास होने लगा है. बढ़ती गर्मी का असर केवल इंसान पर ही नहीं, बल्कि पशु, पक्षी और पेड़-पौधों पर भी देखने को मिलता है.

पेड़-पौधों 

अधिक गर्मी पड़ने पर पौधे झुलसने लगते हैं.कई बार अधिक तापमान के चलते पौधे सूख भी जाते हैं. ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं.

झुलसने

एक्पर्ट का कहना है कि गर्मी बढ़ने पर तापमान का सबसे ज्यादा असर गमले में लगे पौधों पर दिखता है. इसलिए कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप पौधों हरा-भरा रख सकते हैं.

पौधों हरा-भरा 

जैविक खाद पौधों ठंडा रखने का काम करते हैं. ऐसे में आप गोबर की खाद, सी वीड, फल और सब्जि़यों के छिलकों से बनी खाद और पत्तियों से बनी खाद गमले में डाल सकते हैं.

पत्तियों से बनी खाद

इससे पौधों को ठंडक मिलती है, जिससे उनके उपर गर्मी का असर नहीं पड़ता है. साथ ही इन खादों से पौधों को पोषक तत्व भी मिलते हैं.

पोषक तत्व

दरअसल, इन खादों में सल्फर, मैग्नीशियम, नाइट्रोजन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इससे पौधों को अच्छा पोषण मिलता है.

पोषण मिलता है

इसके अलावा आप खाद के रूप में नीम की खली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पौधों में नाइट्रोजन की उपलब्धता को बढ़ाती है.

नाइट्रोजन

अगर आप चाहे, तो सूखी पत्तियों से भी खाद बना सकते हैं. पत्तियों से तैयार खाद पूरी तरह से जैविक होती है. इससे पौधों का विकास तेजी से होता है.

तरह से जैविक

सूखी पत्तियों से बनी खाद में पानी सोखने के क्षमता ज्यादा होती है. यह गर्मियों में पौधों की जड़ों को ठंडा रखती है, जिससे पौधे हरा-भरा रहते हैं.

पानी सोखने के क्षमता