सफल लोग कैसे संभालते हैं पैसा? आर माधवन ने बताया राज

23 Feb 2025

Tejaswita Upadhyay

बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि सफल व्यक्ति अपनी वित्तीय स्थिति पर नजर रखते हैं. उन्होंने खुद को "Not Great" कहा लेकिन बताया किया कि उनकी पत्नी सरिता वित्तीय मामलों में सतर्क रहती हैं.

आर. माधवन की राय

आर्थिक स्थिरता के लिए 50/30/20 नियम अपनाएं—50% आवश्यकताओं, 30% इच्छाओं और 20% बचत-निवेश के लिए रखें। खर्चों पर नियंत्रण रखने के लिए फिनटेक एप्लिकेशन का इस्तेमाल करें.

बजटिंग की ताकत को समझें

अप्रत्याशित खर्चों से बचने के लिए 3-6 महीने की आय के बराबर आपातकालीन फंड बनाएं. यह मेडिकल इमरजेंसी, नौकरी छूटने जैसी परिस्थितियों में वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करेगा.

आपातकालीन फंड बनाएं

अच्छा क्रेडिट स्कोर (750+) बनाए रखने के लिए क्रेडिट उपयोग 30% से कम रखें, समय पर बिल भरें और अनावश्यक कर्ज से बचें. ऑटो-पेमेंट सेटअप से क्रेडिट कार्ड देय तिथि न चूकें.

लोन मैनेजमेंट में निपुण बनें

धन बढ़ाने के लिए विविध निवेश करें—इक्विटी (शेयर, म्यूचुअल फंड), बांड, अचल संपत्ति और वैकल्पिक संपत्तियों में निवेश करें. कंपाउंडिंग  ब्याज की शक्ति को समझकर लंबी अवधि में लाभ पाएं.

बुद्धिमानी से निवेश करें

वित्तीय सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य बीमा, टर्म लाइफ इंश्योरेंस और विकलांगता कवरेज अनिवार्य है. सही पॉलिसी चुनने के लिए प्रीमियम, कवरेज और क्लेम सेटलमेंट रेशियो का विश्लेषण करें.

बीमा को प्राथमिकता दें

उच्च ब्याज दर वाले ऋण लेने से बचें. खर्चों को सीमित करें और केवल आवश्यक चीजों पर ही निवेश करें. फिजूलखर्ची से बचकर वित्तीय स्वतंत्रता हासिल की जा सकती है.

वित्तीय अनुशासन बनाए रखें

माधवन ने कहा कि "A fool and his money are soon parted" यानी मूर्ख व्यक्ति जल्दी पैसे गंवा देता है. इसलिए कमाई के साथ सही प्रबंधन और सतर्कता भी जरूरी है.

 पैसा बनाए रखना उतना ही अहम  है जितना कमाना