14 Oct 2024
Devesh Pandey
रबी सीजन की बुवाई समय शुरू हो गया है. हम आपको कुछ फसलों की खेती के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनको करने से आप मालामाल हो जाएंगे.
आप अनाज वाली फसलों में गेहूं और जौ की खेती कर सकते हैं.
चना, मटर और मसूर की खेती कर सकते हैं. ये फसलें अच्छी आमदनी दिलाने में मदद करती हैं.
रबी सीजन में आप सरसों, राई, अलसी और सूरजमुखी की खेती कर सकते हैं. ये फसलें आपको मोटा पैसा दिला सकती हैं.
पशुओं के लिए चारा उपलब्ध रहे और दूसरे पशुपालकों को चारा बेंच सकें. इसके लिए बरसीम और मक्का की खेती कर सकते हैं.
इस सीजन में टमाटर, बैगन, भिन्डी, आलू, फूलगोभी, गाजर, शलजम, मटर और प्याज उगा सकते हैं. ये नगदी सब्जियां हैं. आपको इनसे अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
रबी के सीजन में कुछ मसालों की भी खेती कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इनमें जीरा, सौंफ, अजवाइन और धनियां शामिल हैं.