लोअर बर्थ पर रेलवे का नया नियम, बुजुर्गों और महिलाओं को मिलेगा लाभ

24 Apr 2025

Satish Vishwakarma

 रेलवे मंत्रालय का बड़ा फैसला  

अब लोअर बर्थ को लेकर यात्रियों की परेशानी होगी कम, रेलवे ने लाया नया नियम. 

अंग्रेजों के समय की शुरुआत से आज भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में शामिल है. 

भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क  

यह शहरों, गांवों, पहाड़ों और रेगिस्तानों को जोड़ता है, हर भारतीय से जुड़ा है. 

रेलवे सिर्फ सफर नहीं, एक भावना है  

कई बार लोअर बर्थ सिलेक्ट करने के बाद भी यात्रियों को वो सीट नहीं मिलती थी. 

क्यों जरूरी था ये बदलाव?

सीट न मिलने पर उन्हें दूसरे यात्रियों से रिक्वेस्ट करनी पड़ती थी, जो असहज होता था.

बुज़ुर्गों और महिलाओं की दिक्कतें 

रेलवे नया सिस्टम ला रहा है जो गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता देगा.

अब होगा ऑटोमेटिक अलॉटमेंट  

 इसके तहत गर्भवती महिलाएं , 45+ महिलाएं,  60+ पुरुष  और 58+ महिलाओं को फायदा होगा. 

किसे मिलेगा फायदा?

हालांकि लोअर बर्थ का आवंटन उपलब्धता पर ही निर्भर करेगा लेकिन अब संभावना ज्यादा होगी. 

ध्यान रहे