कमाल की है यह फसल, 40 रुपये लगाने पर  12 हजार का मिलेगा रिटर्न

09 March 2025

Bankatesh kumar

किसानों को फसलों की सुरक्षा करने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है, क्योंकि आवारा मवेशी फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं.

आवारा मवेशी 

लेकिन आज हम एक ऐसी फसल के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड रहती है और जानवर भी उसे नहीं खाते हैं.

डिमांड

अगर किसान इसकी खेती करते हैं, तो कम लागत में बंपर मुनाफा होगा.दरअसल, हम बात कर रहे हैं, रामदाने की खेती. इसको मवेशी भी खाना पसंद नहीं करते हैं.

मवेशी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसान रामदाने की बड़े स्तर पर खेती करते हैं.रामदाना एक ऐसी फसल है जो किसानों को कम समय में अच्छा मुनाफा दे सकता है.

अच्छा मुनाफा

खास बात यह है कि रामदाना न केवल पोषण से भरपूर होता है, बल्कि इसकी खेती में लागत भी कम आती है.लेकिन मुनाफा बहुत है.

 मुनाफा बहुत है

अगर आप एक बीघे में रामदाना उगाते हैं, तो करीब दो से ढाई हजार रुपए तक की लागत आती है.

 एक बीघे में रामदाना

रामदाने की खेती की खासियत यह है कि इसे जानवर नहीं खाते हैं. इसके अलावा, इसकी देखभाल भी अन्य फसलों की तुलना में काफी कम करनी पड़ती है.

 जानवर नहीं खाते हैं

रामदाना की खेती अगस्त के महीने में की जाती है. इसकी खेती की समय सीमा 75 से 80 दिन की होती है. एक बीघे में मात्र 100 ग्राम बीज ही पड़ता है, जिसकी कीमत 35 रुपये से 40 रुपये होती है.

80 दिन में फसल तैयार

लेकिन, एक बीघे में एक क्विंटल से डेढ़ कुंतल रामदाना निकलता है. मार्केट में इसकी कीमत 75 रुपये से 80 रुपये किलो है. यानी 40 रुपये लगाकर आप 12 हजार की कमाई कर सकते हैं.

12 हजार की कमाई