10 Oct 2024
Pradyumn Thakur
बिजनेसमैन रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बुधवार को उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
टाटा समूह की कंपनियों ने देश के अलग-अलग सेक्टर में लोगों को सर्व किया है. ऐसे में आइए जानते है कि टाटा ग्रुप अपने कर्मचारियों को कितनी सैलरी और सुविधाएं देता है.
टाटा ग्रुप में कर्मचारियों के लिए केवल आठ घंटे का फ्लेक्सिबल वर्किंग हावर होता है.
इसके साथ ही निःशुल्क चिकित्सा सहायता भी प्रदान किया जाता है. इसके साथ ही इमरजेंसी के हालात में वेतन सहित छुट्टी का भी प्रावधान है.
टाटा अपने कर्मचारियों के लिए workers' provident fund scheme का भी इंतजाम कर रखा है. इसके साथ ही किसी भी तरह के दुर्घटना होने पर कंपनी के तरफ से खर्च उठाया जाता है.
वहीं गर्भवती कर्मचारियों के लिए मातृत्व लाभ भी दिया जाता है. इसके साथ ही बोनस, सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी आदि शामिल है. यहीं कारण है कि कंपनी ने 1929 के बाद से एक भी हड़ताल नहीं देखी है.
रिपोर्ट के अनुसार टाटा अकाउंट मैनेजर ₹2,98,873, हाईवे इंजीनियर ₹18,37,442, डाटा एनालिस्ट ₹99,815, डिजिटल हेड ₹1,56,57,743, सिक्योरिटी ऑफिसर ₹69,951, TCS फ्रेशर ₹36 लाख सैलरी देता है.