रतन टाटा किससे करते थे अपने बेटे की तरह प्यार?

12 Oct 2024

Shashank Srivastava

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर को हो गया.

नहीं रहें रतन टाटा

रतन टाटा को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

मुंबई में हुआ निधन

रतन टाटा के साथ अक्सर एक लड़का दिखता है. उसके साथ टाटा की कई फोटो इंटरनेट पर वायरल भी हुए थे. टाटा उन्हें अपने बेटे की तरह प्यार करते थे.

कौन है लड़का?

शांतनु नायडू, रतन टाटा के पर्सनल असिस्टेंट थे. टाटा और शांतनु के बीच काफी लगाव था. वो टाटा के कारोबार के साथ उनके निवेश को भी देखते थे.

कौन हैं शांतनु नायडू?

रतन टाटा के निधन के बाद शांतनु ने कहा, "रतन जी मेरे अंदर खालीपन छोड़ गए हैं. इसे भरने में मैं अपनी जिंदगी लगा दूंगा."

क्या कहा शांतनु ने?

कहा जाता है कि उनकी मुलाकात का मुख्य कारण जानवरों के प्रति स्नेह था. शांतनु के जानवरों के प्रति प्यार ने ही उन्हें रतन टाटा का भरोसेमंद बनाया था.

10 साल पहले हुई थी मुलाकात

कपनी में आने से पहले शांतनु, सड़क दुर्घटनाओं से कुत्तों को बचाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाते थे. टाटा को शांतनु के काम के बारे में पता चला जिसके बाद उन्होंने बुलावा भेजा. 

शांतनु के काम से प्रभावित थे टाटा