ऐसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्‍कार

10 Oct 2024

Pradyumn Thakur

वर्ली के पारसी श्‍मशान भूमि में पार्थिव शरीर को लाया जाएगा.

पारसी श्‍मशान भूमि

सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा.

प्रेयर हॉल

प्रेयर हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं.

इतने लोग मौजूद

श्रद्धांजलि सभा और प्रार्थना करीब 45 मिनट तक चलेगी.  

इतने देर चलेगा

इस दिन श्रीमंत शंकर देव की तिरोभाव तिथि के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे.

गेह-सारनू

रतन टाटा के पार्थिव शरीर के चेहरे पर एक कपड़े का टुकड़ा रख कर ‘अहनावेति’ का पहला पूरा अध्याय पढ़ा जाएगा. ये शांति प्रार्थना की एक प्रक्रिया है.

अध्याय पढ़ा जाएगा

प्रार्थना पूरी होने के बाद पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया