10 Oct 2024
Pradyumn Thakur
उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार को उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली.
टाटा समूह की कंपनियों ने देश के अलग-अलग सेक्टर में अपना दबदबा बना रखा है.
टाटा ग्रुप नमक से लेकर हवाई जहाज तक के कारोबार में है और सॉफ्टवेयर भी बनाता है.
टाटा एक ऐसा ब्रांड है, जिसके प्रोडक्ट अपर क्लास से लेकर लोअर क्लास तक, सभी लोग इस्तेमाल करते है.
टाटा ग्रुप ने देशभर में आयोडीन नमक बेचने शुरू किया. इसकी शुरुआत साल 1983 में हुई थी. टाटा आज लगभग हर घर में इस्तेमाल होता है.
टाटा मोटर्स ट्रक से लेकर पैसेंजर कार तक बनाती है. साथ ही कंपनी के लैंड रोवर और जगुआर जैसी लग्जरी कार भी बनाती है.
टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया की शुरुआत की थी, बाद में भारत सरकार के पास यह एयरलाइन चली गई. लेकिन रतन टाटा ने वापस इसे खरीद लिया.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. दुनिया के कई देशों में इसका कारोबार है और इसमें 6 लाख से अधिक लोग काम करते हैं.