10 Oct 2024
Pradyumn Thakur
साल 1998 में टाटा ग्रुप ने भारत की पहली स्वदेशी एसयूवी Tata indica लॉन्च की. इस एसयूवी के लॉन्च होते ही देशभर में क्रेज सा आ गया.
उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने बुधवार को मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली.
टाटा समूह की कंपनियों ने देश के अलग-अलग सेक्टर में अपना दबदबा बना रखा है. ऐसे में आइए जानते है भारत की पहली स्वदेशी एसयूवी, जिसे टाटा समूह ने तैयार किया था.
रतन टाटा के संकल्प ने भारत को अपनी पहली स्वदेशी कार दिया. इस संकल्प ने टाटा इंडिका को जन्म दिया.
साल 1998 में टाटा इंडिका को लॉन्च किया गया था. टाटा इंडिका पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित पहली कार थी.
इंडिका ने लॉन्च होते ही बाजार के 20 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया. इस आंकड़े ने भारत की अपनी खुद की कार बनाने की क्षमता को साबित कर दिया.