10 Oct 2024
Shashank Srivastava
रतन टाटा का निधन हो गया है. 86 वर्षीय टाटा ने 9 अक्टूबर की देर रात को मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. उन्होंने जिंदगी और सफलता से जुड़ी कई प्रेरणादायक बातें कही है.
"मैं सही निर्णय लेने में यकीन नहीं करता. मैं पहले निर्णय लेता हूं और फिर उसे सही बनाता हूं."
"आपके ऊपर लोगों द्वारा फेंके गए पत्थरों को स्वीकार करिये और उनके इस्तेमाल से नया स्मारक बना डालिए."
"लोहे को कोई चीज तबाह नहीं कर सकती, लेकिन उसका खुद का जंग कर सकता है. इसी तरह एक व्यक्ति को उसकी खुद की सोच के अलावा कुछ बर्बाद नहीं कर सकता है."
"जीवन का सबसे बड़ा जोखिम है जोखिम नहीं लेना. एक ऐसी दुनिया जो तेजी से बदल रही है, यहां फेल होने की एक रणनीति है- रिस्क नहीं लेना."
"इस इंतजार में नहीं रहें कि अवसर आप तक आएंगे, अपने खुद के अवसर बनाएं."
"हमें कभी भी अपनी जड़ें भूलनी नहीं चाहिए. हम जिस जगह से आते हैं उसपर हमें हमेशा गर्व होना चाहिए."
"जीवन में ऊंच नीच होना बेहद जरूरी है, ताकि हम आगे बढ़ते रहें. क्योंकि एक ECG में भी सीधी लाइन का मतलब ये होता है कि हम जिंदा नहीं हैं."