रतन टाटा की वसीयत में ये 4 लोग हैं खास, सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी 

18 Oct 2024

Soma Roy

रतन टाटा के निधन के बाद उनकी 7900 करोड़ की संपत्ति किसकी होगी इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, इसमें सबसे अहम दावेदारी उनके सौतेले भाई नोएल टाटा की है. 

7900 करोड़ की है संपत्ति

नोएल को टाटा ट्रस्ट की कमान सौंपी गई है, लेकिन रतन टाटा की पूरी जायदाद किसने नाम की जाएगी, ये खुद रतन टाटा अपनी वसीयत में पहले से ही तय करके गए हैं. 

नोएल को सौंपी ट्रस्‍ट की कमान 

रतन टाटा ने अपनी वसीयत में 4 लोगों को खास जिम्‍मेदारी सौंपी हैं, इनमें उनके करीबी दोस्त और पेशे से वकील डेरियस खंबाटा, सहयोगी मेहली मिस्त्री, उनकी सौतेली बहनें शिरीन और डियना जीजीभॉय शामिल हैं.

इन लोगों को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी 

रतन टाटा ने इन चारों लोगों को अपनी वसीयत के सही से बंटवारे और लागू कराने का काम सौंपा है. मगर सबसे अहम जिम्‍मेदारी मेहली मिस्‍त्री को दी है. बता दें वह दोराबजी टाटा ट्रस्ट और रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी रहे हैं.

वसीयत कराएंगे लागू 

रतन टाटा की वसीयत बनाने में उनके दोस्त और वकील खंबाटा ने मदद की. अब उनकी वसीयत को लागू करने के लिए एक्जीक्यूटर नियुक्ति किए गए हैं.

दोस्‍त को बनाया एक्‍जीक्‍यूटर 

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक रतन टाटा के पास 7900 करोड़ रुपये की संपत्ति है. टाटा संस में उनकी 0.83% हिस्सेदारी थी. उन्‍होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान में दिया.

दान में दी काफी संपत्ति 

रतन टाटा ने दो दर्जन से अधिक कंपनियों में निवेश किया है, इनमें ओला, पेटीएम, ट्रैक्सन, फर्स्टक्राई, ब्लूस्टोन, कारदेखो, कैशकरो, अर्बन कंपनी और अपस्टॉक्स शामिल है.

इन कंपनियों में किया निवेश 

रतन टाटा का मुंबई के कोलाबा में घर है. इसके अलावा अलीबाग में अरब सागर के तट पर एक हॉलिडे होम है.

इन जगहों पर है घर