14 Jan 2025

satish vishwakarma

महाकुंभ में पहुंचें रियल थ्री इडियट, जानें कौन हैं वो आईआईटियन बाबा

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हर कोने से श्रद्धालु और आध्यात्मिक गुरु इकट्ठा हो रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच एक अनोखी पहचान के साथ आईआईटी बाबा, उर्फ अभय सिंह, सबका ध्यान खींच रहे हैं.  

 आईआईटी बाबा 

इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है. वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं.

कौन हैं बाबा?

अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. एक समय पर लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर उन्होंने अपना करियर पूरी तरह बदल दिया.  

आईआईटीयन से बने आध्यात्मिक गुरु

अभय सिंह ने बताया कि जीवन में अर्थ तलाशने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और ट्रेवल फोटोग्राफी में अपना रुझान बढ़ाया. 

क्या कहते है बाबा

बाबा ने बॉलीवुड फिल्म 'थ्री इडियट्स' की तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अपने जुनून को अपनाने का फैसला किया. कला, फोटोग्राफी, और आध्यात्म में कदम रखकर उन्होंने अपना जीवन पूरी तरह बदल डाला.  

थ्री इडियट्स जैसी कहानी

महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाकर आईआईटी बाबा ने मन की शांति और आत्मज्ञान की तलाश को अपना उद्देश्य बताया. उनका कहना है कि यह सफर महादेव को समर्पित है.

बाबा ने क्या कहा?

आईआईटी बाबा का मानना है कि आध्यात्मिकता में ही उन्हें सच्ची खुशी और जीवन का उद्देश्य मिला है. वे युवाओं को प्रेरित करते हैं कि करियर और जीवन को लेकर प्रयोग करने से डरना नहीं चाहिए.  

युवाओं को करते हैं प्रेरित